SURYAKUMAR YADAV

सूर्यकुमार यादव: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2022 का आज 30वां मैच खेला गया. टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय कप्तान का ये फैसला भारत के लिए गलत साबित हुआ और टीम इंडिया ने ये मैच 5 विकेट से गंवा दिया है.

भारत की हार के साथ ही मैच में बने कई बड़े रिकॉर्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया के दोनों ही ओपनर आज भी भारत को निराश कर गये. भारत ने अपने शुरुआती 5 विकेट जल्दी ही गंवा दिए थे. जब भारत का 5वां विकेट हार्दिक पांड्या के रूप में गिरा तो उस समय भारत सिर्फ 49 रन ही बना सका था.

सूर्यकुमार यादव ने यहाँ से भारतीय पारी को संभाला और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवरों में 133 रनों तक पहुंचाया. इस दौरान भारत ने अपने 9 विकेट गंवा दिए थे. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये उन्होंने 40 गेंदों में 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी खराब ही रही, लेकिन मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर और एडेन मार्करम ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला और दोनों बल्लेबाजों ने अर्द्धशतक जड़ साउथ अफ्रीका को 2 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से जीत दिला दी.

ALSO READ: IND vs SA: 11.5वें ओवर में विराट कोहली की इस छोटी सी गलती की वजह से भारत को करना पड़ा साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना

साउथ अफ्रीका की जीत के साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. सूर्यकुमार यादव ने आज अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 11वां अर्धशतक लगाया है.

2. विराट कोहली ने टी20 विश्व कप में अपने 1 हजार रन पूरे कर लिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय और विश्व के मात्र दूसरे खिलाड़ी हैं.

3. सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले 4 मुकाबलो में 3 अर्धशतक जड़े हैं.

4. अर्शदीप सिंह ने रिली रोसौ को लगातार तीसरी बार जीरो के स्कोर पर पवेलियन भेजा है.

5. टेम्बा बावुमा लगातार 8वीं टी20I पारी में 10 रनों का आकड़ा पार नहीं कर सके. बतौर कप्तान ये किसी बल्लेबाज का सबसे खराब रिकॉर्ड है.

6. T20Is में अर्शदीप सिंह का पहला ओवर बनाम SA
त्रिवेंद्रम: 3/7
गुवाहाटी: 2/5
पर्थ: 2/4

7. एडन मार्क्रम ने टी20आई करियर में अपना 9वां अर्धशतक लगाया है.

8. डेविड मिलर ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक जड़ा है.

9. 2011 वनडे विश्व कप के बाद पहली बार भारतीय टीम आईसीसी इवेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हारी है.

10. डेविड मिलर ने 2022 में टी20 में रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की
16 पारी, 14 नॉटआउट्स, औसत 280.50, स्ट्रॉइक रेट 154

11. भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका के बीच 24 टी20आई मैच खेले गए हैं. जिसमें 13 मैच भारत ने जीता तो वहीं 10 मुकाबले साउथ अफ्रीका की टीम ने जीते हैं. वहीं एक मैच बेनतीजा भी रहा है.

12. रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा 36 मैच खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

13. सूर्यकुमार यादव ने आज 50वां इंटरनेशनल मैच खेला है.

14. डेविड मिलर ने आज टी20 इंटरनेशनल में अपने 200 छक्के पूरे कर लिए हैं.

15. केएल राहुल ने आज टी20 फॉर्मेट में अपने 200 मैच पूरे कर लिए हैं.

16. सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप 2022 में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया है.

ALSO READ:“भारतीय करते हैं विराट कोहली से नफरत, विदेशो में तो दिग्गज भी हैं KING KOHLI के फैन”

Published on October 30, 2022 9:09 pm