Michael-Vaughan-and-Wasim-JAffer

रविवार को दुबई के ग्राउड पर भारतीय टीम टी20 विश्वकप में अपना दूसरा मैच भी हार गई। भारतीय टीम ने प्रतियोगिता में जैसे अपने दोनो मैचों में जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे भारतीय क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट के विरोधियों के लिए ये एक मौका है, भारतीय टीम को तंज कसने का। ऐसा ही किया इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने, क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

वसीम जाफर से पूछा “कैसे हो”

IMG 20211101 103845 scaled

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्विटर पर वसीम जाफर को निशाना साधते हुए पूछा कि कैसे हो। जिस पर वसीम जाफर ने फ्रेंड्स सीरीज की एक फोटो को ट्वीट करके लिखा और जवाब दिया कि वह ठीक हैं। माइकल ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे।

ALSO READ: भारत की हार पर अब बोले क्रिकेट के भगवान, सचिन ने बताया टीम इंडिया से कहा हुई गलती, गेंदबजो को दिया दोष

IMG 20211101 103530

जिसमे उन्होंने कहा टीम इंडिया 2010 की क्रिकेट खेल रही है, “जबकि खेल अब बदल चुका है” जैसै कमेंटेस भी किए।

IMG 20211101 103743 scaled
इसी के साथ वाले ट्वीट में उन्होंने कहा ” भारतीय टीम जिस तरह से मैच खेल रही है, वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अपनी प्रतिभा और माइंडसेट सभी के साथ अभी तक गलत कर रही है।

ALSO READ: टी20 विश्व कप में शर्मनाक हार के बाद वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़ेंगे विराट कोहली? कौन होगा 2023 के लिए कप्तान

IMG 20211101 103540

7-15 ओवर में नही आई एक भी बाउंड्री तो 54 गेंदों पर  नहीं बना एक भी रन

भारतीय टीम
भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में अपनी लाजवाब बैटिंग के लिए जानी जाती है, लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच में वो 7वें ओवर से 15 ओवर तक एक भी बाउंड्री अपने नाम नही कर पाई। भारत ने इस दौरान 9 ओवर बिना रन के खेल डाले, टीम इंडिया ने 120 में से 54 गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया जो टीम इंडिया के हार की सबसे बड़ी वजह रही। अगर भारतीय टीम ने मैच के दौरान ये 2 शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम नहीं किए होते तो मैच का परिणाम कुछ और ही होता और भारतीय टीम इस समय जीत की प्रबल दावेदार भी होती, इसके साथ ही सेमीफाइनल में जाने का उसका रास्ता अभी भी खुला रहता, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

ALSO READ: ICC T20 WORLD CUP: “देश में भारत की हार से क्या माहौल है, लोग क्या बोल रहे इससे हमारा कोई लेनादेना नहीं” हार के बाद विराट कोहली का शर्मनाक बयान

Published on November 2, 2021 11:07 am