Pants Slow Knock In Practice Game Angers Fans1400 63440b3f3d073

India vs Western Australia: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय आईसीसी टी20 विश्वकप 2022 का हिस्सा है। जहां पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की टीम इंडिया के साथ प्लेइंग इलेवन में बने रहने की राह खुद खिलाड़ी के हाथों मुश्किल होती दिख रही है।

ऑस्ट्रेलिया में गुरुवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Western Australia) दूसरे अभ्यास मैच में सस्ते में आउट हो गए। पहले वॉर्म अप मैच में बतौर सलामी बल्लेबाज बनकर उतरे ऋषभ पंत 9 रन पर आउट हो गए।

ऋषभ पंत हुए सस्ते में आउट

भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (India vs Western Australia) वॉर्म अप मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सस्ते में आउट हो गए। 10 अक्टूबर को को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 16 गेंद पर 9 रन बनाए थे। अब गुरुवार को वॉर्म अप मैच में भी ऋषभ पंत सस्ते में आउट हो गए। ऋषभ पंत ने 11 गेंद पर 9 रन बनाए जिसमें एक छक्का भी लगाया।

Also Read : IND vs SA: प्लेयर ऑफ द सीरीज बनते ही मोहम्मद सिराज के बदले तेवर, कप्तान और कोच को नजरअंदाज कर इन्हें दिया अपने शानदार प्रदर्शन का पूरा श्रेय

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली 27 रन की पारी

भारतीय क्रिकेट टीम के हाल में ही घरेलू साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में 25 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इंंदौर के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 रन बनाए थे। निर्णायक मैच में भी ऋषभ पंत कोई खास प्रदर्शन नही कर पाए थे।

सलामी बल्लेबाज के तौर पर 3 चौका और 2 छक्का लगाकर आउट हो गए। साथ ही अगर ऐसी साल हुए टी20 एशिया कप की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 20, श्रीलंका के खिलाफ 17 और पाकिस्तान के खिलाफ 14 रन बना सके थे।

नही चल रहा ऋषभ पंत का बल्ला

भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इस समय अच्छी फॉर्म में हैं। दिनेश कार्तिक ने आक्रामक बल्लेबाजी की है।

ऋषभ पंत ने अब तक 164 पारियों में 4328 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक लगाया है। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 145 का है। लेकिन पिछली 6 पारियों ऋषभ पंत का बल्ला शांत था। पिछली 6 पारियों मे वो 30 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचे हैं।

Also Read : IND vs SA: “सिर्फ उनकी वजह से सीरीज जीत सके” शिखर धवन ने इस खिलाड़ी को दिया सीरीज जीत का पूरा श्रेय, खुद के खराब प्रदर्शन पर कही ये बात

Published on October 13, 2022 5:41 pm