दूरदर्शन और स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं होगा प्रसारण, जानिए कब, कहां और कैसे FREE में LIVE देख सकते हैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट
दूरदर्शन और स्टार स्पोर्ट्स पर नहीं होगा प्रसारण, जानिए कब, कहां और कैसे FREE में LIVE देख सकते हैं लीजेंड्स लीग क्रिकेट

लीजेंड्स लीग क्रिकट (Legends Leahue Cricket) का दूसरा सीज़न 17 सिंतबर से भारत की सरज़मी पर खेला जाएगा. पहले सीज़न को लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया था. दूसरे सीज़न का पूरा शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है. अब बस इंतज़ार है तो 17 सिंतबर का. इस टूर्नामेंट से पहले 16 सिंतबर को एक मैच इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जांयट्स के बीच खेला जाएगा.

इस सीज़न में कुल चार टीमें भाग लेंगी. इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के दिग्गज पार्ट लेंगे. पूरा सीज़न पांच मैदानों में खेला जाएगा. पहले सीज़न में 3 टीमों ने हिस्सा लिया था. इस बार कुल 4 टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. अपने प्यार खिलाड़ियों को लाइव कैसे देखेंगे. हम आपको देने जा रहे हैं लाइव से जुड़ी सारी जानकारी.

कहां देख पाएंगे लाइव

legends league cricket

इस मैच को टीवी पर लाइव देखने के लिए आपको सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क का रुख करना पड़ेगा. वहीं, पूरे टूर्नामेंट को मोबाइल पर लाइव देखने के लिए आपको सोनी लिव एप पर दस्तख देनी होगी.

16 सितंबर क्यों खेला जाएगा मैच

legends league cricket

गौरतलब है, टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले यानी 16 सिंतबर को इंडियन महाराजा और वर्ल्ड जायंट्स के बीच एक मैच खेला जाएगा. यह मैच भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के की शुखी के लिए खेला जाएगा.

हालही में भारत ने अपना 15वां स्वतंत्रता दिवस मनाया है. बता दें कि इस मैच में हिस्सा लेने वाली इंडियन महारा के कप्तान पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली होंगे. वहीं, वर्ल्ड जायंट्स की कप्तानी इयनो मॉर्गन के हाथ में होगी.

ALSO READ:ईशान किशन, दिनेश कार्तिक, संजू सैमसन, और ऋषभ पंत में कौन विकेटकीपर बल्लेबाज है टी20 वर्ल्ड कप के लायक, जानिए किसका होगा चुनाव

इस तरह होगी दोनों टीमों की स्क्वाड

इंडियन महाराजा– सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा (विकेटकीपर), अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह, जोगिंदर शर्मा, रीतिंदर सिंह सोढ़ी.

वर्ल्ड जायंट्स– इयोन मोर्गन (कप्तान), लेंडल सिमंस, डेनियल विटोरी, जैक कैलिस, शेन वॉटसन, मैट प्रायर (विकेटकीपर), नाथन मैकुलम, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, हैमिल्टन मसाकाद्जा, मशरफे मुर्तजा, असगर अफगान, मिशेल जॉनसन, ब्रेट ली, केविन ओ ब्रायन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर).

ALSO READ: Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का शेड्यूल आया सामने, जानिए किस टीम का कौन है कप्तान और हर टीम में कौन से हैं खिलाड़ी

Published on September 8, 2022 4:27 pm