ROHIT SHARMA INJURY

इस समय भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच ढाका में चल रहा है। जहां बांग्लादेश की टीम ने टाॅस ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारतीय टीम दो बदलावों के साथ उतरी है। भारत की ओर से इस मैच के लिए शहबाज़ अहमद और कुलदीप सेन की जगल अक्षर पटेल और उमर मालिक को मौका दिया गया है।

कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

बांग्लादेश की पारी शुरूआत ही हुई थी कि भारत को तगड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश की पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान खुद को चोट लगवा बैठे हैं। यह चोट उन्हें मोहम्मद सिराज के ओवर में लगी जब वह स्लिप में खड़े होकर एक कैच लपकने की कोशिश की, तब उन्हें चोट लग गई।

इसके बाद रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह रिप्लेसमेंट लाया गया। बता दें कि, रोहित के चोट लगने के बाद उनको बांग्लादेश के अस्पताल में एक्स-रे के लिए ले जाया गया है।

ALSO READ: IND vs BAN: रोहित शर्मा ने बताया पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन के बाद भी क्यों कुलदीप सेन को किया गया दूसरे मैच से बाहर

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग-इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, उमरान मलिक।

बांग्लादेश की प्लेइंग-इलेवन: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, नसूम महमूद, एबादोत हुसैन

ALSO READ: इन 3 दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के बेटे घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं धमाल, जल्द कर सकते हैं टीम इंडिया में डेब्यू

Published on December 7, 2022 1:31 pm